नैनीताल में पर्यटकों की सुविधा के लिए जू शटल सेवा के लिए दूसरी इलेक्ट्रिक गाड़ी का हुआ सफल ट्रायल
नैनीताल। ज़ू शटल सेवा के लिए दूसरी इलेक्ट्रिक गाड़ी का सफल ट्रायल किया गया। इस गाड़ी में स्वयं आर.टी.ओ.आर.टी.ओ.प्रवर्तन और होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष समेत अन्य सवारियां बैठकर ज़ू पहुंची।
नैनीताल में बीती 31 मई को ज़ू शटल सेवा का टेंडर समाप्त होने के बाद दूसरी बेहतर सेवा के उद्देश्य से जिलादिकारी वंदना सिंह ने आर.टी.ओ.को योग्य इलेक्ट्रिक गाड़ी तलाशने की जिम्मेदारी सौंपी। रविवार 2 जून को एम.जी.की 3+1 सीटर इलेक्ट्रिक गाड़ी का ट्रायल सफल रहा था।
आज इस 5+1 एपेक्ट्रिक सायरा गाड़ी का ट्रायल लिया गया। ये गाड़ी सायरा इलेक्ट्रिक ऑटो लिमिटेड कंपनी की है जो 5000 व्हाट की ए.सी.मोटर लगी है, इसमें 400 एम्पियर का ऐसी कंट्रोलर लगा है। ये 7 से 8 घंटे की चार्जिंग में 40 से 50 किलोमीटर तक लोड लेकर आराम से चलती है।
कंपनी के हरमन गिल ने बताया कि एक फूल चार्जिंग में ये इलेक्ट्रिक वाहन 25 से तीस राउंड लगा लेगा। बताया कि बैटरी केवल ऊपर जाने में लगेगी और गाड़ी नीचे बिना बैटरी इस्तेमाल किए ही चली जाएगी। इस मौके पर आर.टी.ओ.संदीप सैनी, आर.टी.ओ.प्रवर्तन नंद किशोर, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय बिष्ट और हारून खान ‘पम्मी’मौजूद थे।