26 December 2024

एसएसपी ने 15 जून को होने वाले कैची धाम मेले की सुरक्षा व्यवस्था परखी, डॉग स्क्वाड टीम अलर्ट

0


नैनीताल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने कैंची धाम मेले को शांतिपूर्वक और सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से आज शुक्रवार को पुनः मंदिर परिसर और पार्किंग स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था परखी। उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
एसएसपी ने मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया और सुनिश्चित किया कि सभी सुरक्षा उपायों का कढ़ाई से पालन किया जाए।


उन्होंने पार्किंग स्थलों की भी समीक्षा की और वहां पर आने वाले भक्तों की सुविधा हेतु व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए।
डॉग स्क्वाड टीम द्वारा नियमित चैकिंग करवाई जा रही है ताकि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि को समय रहते रोका जा सके।
मन्दिर परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करे हुए हैं। पुलिस बल की तैनाती और आपातकालीन सेवाओं की उपलब्धता पर विशेष ध्यान दिया गया है।
पार्किंग व्यवस्था को सुव्यवस्थित रखने और किसी भी प्रकार की अव्यवस्था को रोकने के निर्देश दिए।
मेले के दौरान आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं की उपलब्धता हेतु भी संबंधित विभागों से आवश्यक तैयारियां हेतु वार्ता की गई।
सम्बन्धित अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में सजग रहें और किसी भी आपात स्थिति के लिए तत्पर रहे।
भ्रमण के दौरान हरबंश सिंह एसपी क्राइम/यातायात नैनीताल, सुमित पांडे क्षेत्राधिकारी भवाली, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डी0आर0 वर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!