डायरिया प्रभावित क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची, प्रभावित लोगों का किया प्राथमिक उपचार
नैनीताल। हिट वेव के कारण डायरिया प्रभावित क्षेत्र वीरभट्टी, छिड़ागाँजा, सरियाताल, गाँजा में स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा भ्रमण किया गया जिसमें प्रभावित लोगो को प्राथमिक उपचार दिया गया एवं उल्टी-दस्त( डायरिया) से बचने के लिए दिशा निर्देश दिये गये, टीमों का भ्रमण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ हेमंत मार्तोलिया के नेतृत्व में किया गया, टीम में डॉ मोहन भट्ट, डॉ पल्लवी गहतोड़ी, दया चौहान , महेश पाण्डे, डॉ कांडपाल, नम्रता सूर्या, स्वातिशील गुर्रानी, सुरेश, मनीष कुमार आदि मौजूद रहे।