नैनीताल मैं हो रही है पानी की किल्लत, वहीं दूसरी ओर घरों में आया बदबूदार गंदा पानी,
नैनीताल। एक तरफ पानी की किल्लत चल रही है और दूसरी तरफ जो भी कुछ घंटे पानी की सप्लाई की जा रही है उसमें गंदा पानी घरों के नलों में आ रहा है। गंदा पानी के साथ-साथ उसमें बदबू आ रही है। भाजपा मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि शेरवानी, चीन हाउस क्षेत्र में एक तो पानी की सप्लाई कम हो रही है वहीं दूसरी ओर कई बार घरों में गंदा पानी नलों में आ रहा है। पानी में बदबू आने से ऐसा माना जा रहा है कि सीवर का पानी को हम लोग पी रहे हैं। श्री विष्ट ने जल संस्थान विभाग के अधिकारियों से शीघ्र पाइप लाइनों को दुरुस्त कराकर साफ पानी की सप्लाई कराने की मांग की है।