मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर में आयोजित हुई यूजीसी नेट की परीक्षा, 347 परीक्षार्थी शामिल हुए
नैनीताल। मोहनलाल साह बाल विद्या मंदिर में
यूजीसी नेट की परीक्षा आयोजित हुई। सेन्टर नंबर 450601 में सेन्टर सुप्रिडेंट एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या अनुपमा साह के निर्देशन में परीक्षा शान्तिपूर्वक सम्पन्न हुई। परीक्षा दो पालियों में आयोजित हुई। जिसमें प्रथम पाली में 216 अभियार्थियों का रजिस्ट्रेशन था। जिसमें से 179 अभियार्थियो ने परीक्षा दी।
दूसरी पाली में 203 अभियार्थियो का रजिस्ट्रेशन था जिसमें से 168 अभियार्थियों ने परीक्षा दी है। कुल मिलाकर परीक्षा में 347 परीक्षार्थी शामिल हुए।