नैनीताल में 24 जून कोस्पोर्ट्स हॉस्टल हरियाणा और सीबीडीटी ऑल इंडिया के मध्य खेला जाएगा हॉकी का फाइनल मुकाबलाप्रतियोगिता के मुख्य अतिथि प्रदेश के शहरी विकास मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल होंगे
नैनीताल। 99वीं अखिल भारतीय ट्रेड्स कप हॉकी प्रतियोगिता के तहत सोमवार को फाइनल मुकाबला स्पोर्ट्स हॉस्टल हरियाणा और सीबीडीटी ऑल इंडिया के मध्य खेला जाएगा। रविवार को खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में सीबीडीटी ऑल इंडिया ने शाहबाद को पराजित कर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि प्रदेश के शहरी विकास मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल होंगे। जो फाइनल में विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत करेंगे।
जिला क्रीड़ा संघ और जिमखाना क्लब के सहयोग से डीएसए मैदान में हुए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में सीबीडीटी ऑल इंडिया और मारकंडे हॉकी क्लब शाहबाद आमने-सामने रही। इस दौरान सीबीडीटी ऑल इंडिया
ने मुकाबला 3-2 ने जीता। मुकाबले में रेफरी मोहित, लाल खान रहे। आयोजन की सफलता में हॉकी सचिव आलोक चौधरी, जीएल साह, सीएल साह, मुकुल जोशी, नरेंद्र सिंह बिष्ट, रवि जोशी, धर्मेंद्र शर्मा, एनडी बिष्ट, संजय कुमार, मनोज बिष्ट आदि जुटे रहे।
…….
शहरी विकास मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल होंगे मुख्य अतिथि
नैनीताल। जिला क्रीड़ा संघ एवं नैनीताल जिमखाना क्लब के सहयोग से आयोजित 99वीं अखिल भारतीय ट्रेड्स कप हॉकी प्रतियोगिता का 24 जून यानी कल सोमवार को पौने पांच बजे से फाइनल मुकाबला होगा। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि प्रदेश के शहरी विकास मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल होंगे। जो फाइनल में विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत करेंगे।