नैनीताल में ट्रेड्स कप हॉकी प्रतियोगिता में स्पोर्ट्स हॉस्टल हरियाणा ने सीबीडीटी ऑल इंडिया को 3-1 से किया पराजित

नैनीताल। 99वीं ऑल इंडिया ट्रेड्स
कप हॉकी प्रतियोगिता का खिताब स्पोर्ट्स हॉस्टल हरियाणा के नाम रहा।
हरियाणा ने सीबीडीटी ऑल इंडिया को 3-1 से पराजित किया। इस दौरान मुख्य
अतिथि शहरी विकास मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल व विशिष्ट अतिथि स्थानीय विधायक
सरिता आर्या और अमर उजाला के संपादक प्रेम प्रताप सिंह व नैनीताल कार्यालय
ब्यूरो चीफ डॉ. गिरीश रंजन तिवारी ने विजेता टीम को ट्राफी प्रदान की।
डीएसए मैदान पर जिला क्रीड़ा संघ व डीएसए क्लब के तत्वावधान में खेले गए फाइनल में स्पोर्ट्स हॉस्टल हरियाणा और सीबीडीटी ऑल इंडिया की टीमें आमने-सामने रहीं। मुकाबले के शुरू होते ही पांचवें मिनट में हरियाणा की टीम में एक-शून्य से बढ़त बनाई। जिसके बाद 16वें मिनट में सीबीडीटी की टीम ने गोल कर बराबरी की। जिसके बाद हरियाणा की टीम ने 19वें और 43वें मिनट में गोल कर मुकाबला 3-1 से जीत लिया।
इस दौरान रेफरी दीपक जोशी व अश्वनी कुमार रहे। इससे पूर्व मुख्य अतिथि व विशिष्टि अतिथियोें ने खिलाड़ियों का परिचय लेते हुए उत्साहवर्धन किया। मुख्य अतिथि रहे शहरी विकास मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल और स्थानीय विधायक सरिता आर्या ने विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया।
इनको किया गया सम्मानित
नैनीताल। जिला क्रीड़ा संघ हॉकी ने अंपायरिंग और तकनीकि समिति के क्षेत्र हॉकी को समर्पित लोगों को सम्मानित किया। हरेंद्र सिंह संगा, मलटिक सिंह, भानू प्रकाश, मोहित सिंह, अश्वनी कुमार, दीपक जोशी, अमित कटारिया, गुरप्रीत सिंह, डॉ. अरविंद पांडे को सम्मानित किया गया।
……….
बेहतरीन परफार्मेंस पर मिले पुरस्कार
प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट – रोहित सिंह, स्पोर्ट्स हॉस्टल हरियाणा।
बेस्ट फारवर्ड- एस. महेशवरन, सीबीडीटी ऑल इंडिया।
बेस्ट हॉफ बैक- अतुल दीप, एनएआर वाराणसी,
बेस्ट फुल बैक- आशीष, स्पोर्ट्स हॉस्टल हरियाणा।
बेस्ट गोलकीपर- अंकित मालिक, सीबीडीटी ऑल इंडिया।
नैनी अवार्ड – रोहित सिंह, हरियाणा।
अनुशासित टीम – स्टूडेंट हॉकी क्लब रामपुर।
यह लोग रहे मौजूद
डीएसए सचिव अनिल गढ़िया, ओलंपियन राजेंद्र सिंह रावत, प्रो. डीएस बिष्ट, हॉकी सचिव आलोक चौधरी, संतोष साह, जीएल साह, सीएल साह, मुकुल जोशी, नरेंद्र सिंह बिष्ट, रवि जोशी, धर्मेंद्र शर्मा, एनडी बिष्ट, मनोज बिष्ट, अजय साह, बिशन सिंह मेहता आदि मौजूद रहे।