नैनीताल में अपने कमरे में मृत मिला व्यक्ति, सूचना पर पहुंची पुलिस,पुलिस ने की अग्रिम करवाई,
नैनीताल। तल्लीताल पुलिस को सूचना मिली कि एक नेपाली व्यक्ति कृष्णापुर क्षेत्र में अपने घर में मृत अवस्था में पड़ा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से व्यक्ति को बीडी पांडे चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने नेपाली व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बताया गया कि यह नेपाली व्यक्ति शेर बहादुर कृष्णापुर क्षेत्र में घर में अकेला रहता है। इसके साथ कोई नहीं है। इसके साथ काम कर रहे नेपाली लोगों द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान एसआई भावना बिष्ट, चीता मोबाइल हेड कांस्टेबल अमित गहलोत शामिल रहे।