कर्मचारी नेता की
दुकान में लगी आग चालीस हजार रुपए का हुआ नुकसान
नैनीताल। अयारपाटा क्षेत्र के सभासद मनोज सा जगाती ने बताया कि अयारपाटा क्षेत्र शेरवुड कॉलेज के निकट कॉलेज के निकट द्वारिका रिज के ऊपर कर्मचारी नेता वीरेंद्र खंकरियाल की दुकान में बीती रात्रि लगभग 11:00 बजे आग लगा दी। आग लगने से लगभग चालीस हजार रुपए का अनुमान लगाया जा रहा है।