26 December 2024

दस दिवसीय मीनू कैंप के छठे दिनएनसीसी कैडेट्स ने सेलिंग तथा नौका चालन का लिया प्रशिक्षण

0


नैनीताल। 10 दिवसीय मीनू कैंप के छठे दिन एनसीसी कैडेट्स को सीमैनशिप , सेमाफ़ोर का प्रशिक्षण दिया गया। इसके अतिरिक्त कैडेट्स द्वारा सेलिंग तथा नौका चालन किया गया।
कमांडिंग आफिसर कैप्टन चंद्रविजय नेगी ने बताया कि एनसीसी नौसेना में सीमैनशिप प्रशिक्षण कैडेटों को नेविगेशन, नाव संचालन और सुरक्षा प्रोटोकॉल सहित मौलिक समुद्री कौशल से लैस करने के लिए आवश्यक है। यह प्रशिक्षण अनुशासन, टीमवर्क और नेतृत्व को बढ़ावा देता है, कैडेटों को नौसेना और समुद्री करियर के लिए तैयार करता है। इसके अतिरिक्त, यह पर्यावरण जागरूकता और जिम्मेदारी की भावना पैदा करता है, यह सुनिश्चित करता है कि कैडेट पेशेवर और व्यक्तिगत समुद्री चुनौतियों दोनों के लिए अच्छी तरह से तैयार हैं।
उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में कैडेट्स को नौसेना एनसीसी प्रशिक्षण में सेमाफोर की महत्वपूर्ण भूमिका के विषय में प्रशिक्षण दिया गया। यह कैडेटों को संचार का एक आवश्यक, समय-परीक्षणित तरीका सिखाता है जो समुद्री अभियानों के लिए अमूल्य है। हाथ में पकड़े जाने वाले झंडों के उपयोग के माध्यम से, कैडेट कम दूरी पर प्रभावी ढंग से संदेश देना सीखते हैं, जो उन स्थितियों में महत्वपूर्ण है जहाँ इलेक्ट्रॉनिक संचार संभव नहीं है। यह कौशल न केवल नौसेना परंपराओं की उनकी समझ को बढ़ाता है बल्कि विभिन्न परिदृश्यों में कार्यों को कुशलतापूर्वक समन्वयित करने और निष्पादित करने की उनकी क्षमता में भी सुधार करता है। सेमाफोर प्रशिक्षण त्वरित सोच, सटीकता और टीमवर्क को बढ़ावा देता है, जो एनसीसी कैडेटों को नौसेना या अन्य समुद्री गतिविधियों में भविष्य की भूमिकाओं के लिए तैयार करता है जहाँ विश्वसनीय संचार सर्वोपरि है।
आज व्हेलर वोट संचालन भी किया गया साथ ही सेलिंग अभियान को भी जारी रखा गया। छठें दिन तक कुल 171 किलोमीटर सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिए गए हैं।
इस अवसर भारतीय नौसेना के चीफ इंस्ट्रक्टर अंकुर यादव, कौशिश मौर्य, मुकेश आर्य, राजेश गुर्जर, कर्मबीर, रवींद्र गिरी, मंजीत उपास्थित थे।
इसके अतिरिक्त तोप बहादुर, गोपाल सिंह बिष्ट, सोविन, दीपक, शेरसिंह, विजय नयाल, संजय, रोहित, कमलेश जोशी, कमलेश, रतन राणा, उमेश, हिमांशु द्वारा सहयोग दिया जा रहा है। इस अवसर पर सीनियर कैडेट कैप्टेन शुभम् सिंह, कैडेट कैप्टेन प्रियांशी, कैडेट कैप्टेन तन्य, कैडेट कैप्टेन आशीष, लवली, अर्चना, साक्षी सहित अन्य कैडेट्स उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!