नैनीताल शहर में खुला न्यू गंगा स्टोर प्रतिष्ठान, एक ही जगह पर मिलेगा घर का पूरा सामान,विधायक सरिता आर्या ने फीता काटकर किया स्टोर का उद्घाटन

नैनीताल। आपके शहर नैनीताल के मल्लीताल स्थित मोहन को चौराहे के पास न्यू गंगा स्टोर का आज बुधवार को पुरोहित भगवती प्रसाद जोशी ने न्यू गंगा स्टोर के स्वामी कान्हा साह एवं परिवारजनों ने विधिवत पूजा अर्चना एवं हवन के साथ स्टोर का शुभारंभ किया गया। इस दौरान क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक सरिता आर्य ने न्यू गंगा स्टोर का फीता काट कर उद्घाटन किया। इस दौरान विधायक सरिता आर्य ने कहा कि स्टोर के स्वामी कान्हा साह ने मल्लीताल के लोगों की सुविधा के लिए एक बहुत अच्छा स्टोर खोला है। इसमें ए टू जेड एक ही जगह से घर का समान उपलब्ध है। तल्लीताल बाजार स्थित गंगा स्टोर के नाम से काफी पुराना प्रतिष्ठान है। अब मल्लीताल के लोगों के लिए न्यू गंगा स्टोर के नाम से खोला गया है। इस स्टोर में घर का ए टू जेड सारा घरेलू समान उपलब्ध रहेगा। उद्घाटन के मौके पर
मंजू साह, कान्हा सा ह, करुणा साह, अनीति साह, जयवर्धन साह, महेश लाल साह, नीरज साह, गिरीश कांडपाल,मनोज जोशी, आनंद सिंह बिष्ट, अरविंद पडियार, संतोष साह, आशीष बजाज, संतोष कुमार, हरीश राणा,दया किशन पोखरिया, भूपेंद्र सिंह बिष्ट, बबीता आदि तमाम नैनीताल के गणमान्य लोग मौजूद रहे।