समाजसेवी अखिलेश ने भवाली व नाई गांव के सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में बच्चों को बांटे स्कूल बैग
नैनीताल। समाजसेवी अखिलेश सेमवाल ने एक कार्यक्रम के तहत भवाली सरस्वती शिशु मंदिर व नाई ओखलकांडा शिशु मंदिर में स्कूल में नन्हे मुन्ने बच्चों को स्कूल बैग अपनी ओर से वितरित किए गए। जब नन्हें मुन्ने बच्चों को स्कूल बैग अखिलेश सेमवाल के हाथों से बांटे जा रहे थे तो बच्चों के चेहरे में खुशी के मारे आंखों में झलक रही थी। श्री अखिलेश ने कहा कि आगे भी इसी तरह जरूरतमंदों को मदद करते रहेंगे।