आयरन लेडी स्वर्गीय इंदिरा गांधी व सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर नैनीताल व भवाली में हुई गोष्ठी
नैनीताल। नगर कांग्रेस कमेटी,नैनीताल द्वारा नैनीताल क्लब,मल्लीताल में नगर अध्यक्ष अनुपम कबड्वाल की अध्यक्षता में भारत रत्न आयरन लेडी पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि एवं लौह पुरुष स्व. सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती पर गोष्ठी कर ,उन्हें अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए।
कार्यक्रम में पूर्व सांसद डा. महेंद्र सिंह पाल, जिलाध्यक्ष महिला खष्टी बिष्ट, जिलाध्यक्ष विधि प्रकोष्ठ कमलेश तिवारी, जिलाध्यक्ष शार्दुल नेगी, मुन्नी तिवारी,नगर महिला अध्यक्ष डा.भावना भट्ट,सावित्री सनवाल, आशा भट्ट, सुनिता आर्या,रोहित जोशी, जिला महासचिव विरेंद्र बिष्ट, धीरज बिष्ट,पूर्व दर्जा मंत्री रईस भाई, राजेन्द्र व्यास,कनक साह, कमल जोशी, कैलाश अधिकारी, बंटू आर्य आदि उपस्थित रहे।
इधर
भवाली में राजकीय उच्चतर प्राथमिक विद्यालय सैनिटोरियम में,आयरन लेडी पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्ग इंदिरा गांधी जी एवं लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए, पूर्व राज्य मंत्री, पीसीसी मेंबर खष्टी बिष्ट ने कहां कि महान स्वतंत्रता सेनानी एवं गृहमंत्री पद पर रहते हुए सरदार वल्लभभाई पटेल ने एवं भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री जिन्हें पूरा विश्व आयरन लेडी के नाम से जानता है ऐसी दोनों महान विभूति को नमन करते हुए, उनके बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लेते हुए
कहा,आज देश में एकता एवं भाईचारा की अति आवश्यकता है,और कहा छात्र जीवन से ही समाज के प्रति एवं देश के प्रति हर किसी भी व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारियां को समझाना होगा।
इस अवसर पर विद्यालय में क्विज प्रतियोगिता कराकर छात्र एवं छात्राओं का मनोबल बढ़ाते हुए विजेता छात्र एवं छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया गया।विद्यालय में क्विज प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में मोहम्मद ईवान प्रथम।मोहम्मद जैद दितीय, जतिन तृतीय,
जूनियर वर्ग में आयुष प्रथम ,काव्य द्वितीय,अंजलि तृतीया।
सांत्वना पुरस्कार पारुल, शिवानी, विनय, कृतिका, को दिया गया।
इस अवसर पर नगर पूर्व पालिका अध्यक्ष दयाल चंद्र आर्य, एवं नगर अध्यक्ष कंचन सुयाल ने स्वर्ग इंदिरा गांधी एवं लोह पुरुष पटेल भाई के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए छात्र-छात्राओं को उनके बताये गया मार्ग पर चलकर समाज व देश की सेवा का भाव पैदा करने को कहा और अपने माता-पिता व गुरुजनों के आज्ञा का पालन करने पर जोर दिया।
इस दौरान पीसीसी,व जिला अध्यक्ष खष्टी बिष्ट, नगर अध्यक्ष भवाली कंचन सुयाल,पूर्व पीसीसी दयाल आर्या, लोकेश जोशी, जानकी,सोनी, उमा देवी सहित अध्यापक एवं छात्र-छात्रा में उपस्थित थे।