नैनीताल में उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक 23 अगस्त को
नैनीताल। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी क्रांतिकारी मोर्चा के नगर अध्यक्ष शाकिर अली ने जारी एक विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया, कि 23 अगस्त दिन शुक्रवार को प्रातः 11 बजे से उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन राज्य अतिथि गृह, नैनीताल क्लब में आयोजित की जायेगी। जिसमें 17 अगस्त के हल्द्वानी में हुए आयोजित राज्य आंदोलनकारियों के सम्मेलन की समीक्षा तथा भविष्य की रणनीति पर चर्चा की जायेगी। बैठक में नैनीताल जिले के राज्य आंदोलनकारी अपनी भागीदारी करेगें ।
उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी क्रांतिकारी मोर्चा के नगर अध्यक्ष शाकिर अली, ने समस्त राज्य आंदोलनकारियों से इस महत्वपूर्ण बैठक में शामिल होने का आह्वान किया है।