नैनी पब्लिक स्कूल में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का किया गया आयोजन, स्कूल में हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं
नैनीताल। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर मल्लीताल स्थित नैनी पब्लिक स्कूल में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन किया गया। इसमें छोटे-छोटे बच्चों द्वारा श्री कृष्ण व राधा की वेशभूषा धारण कर नृत्य किया। इस दौरान स्कूल के प्रधानाचार्य गिरीश सनवाल ने सभी छोटे-छोटे श्री कृष्ण बने बच्चों को खूब माखन खिलाया और श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई दी। इस मौके पर बच्चों के बीच विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। विजेता प्रतिभागियों को एक समारोह के अंतर्गत पुरस्कार वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर दीप्ति साह, दीप्ति जोशी, चंद्रा रावत, पूजा कवड्वाल, कार्तिक पांडे, पूनम बिष्ट, ममता पांडे, पूनम भंडारी, तनुजा जोशी आदि मौजूद रहे।