धामी सरकार की पुलिस ने महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला के साथ बर्बरता पूर्ण व्यवहार किया है वह बहुत ही निंदनीय है-खष्टी
नैनीताल। कांग्रेस की पीसीसी सदस्य एवं महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष खष्टी बिष्ट ने रुद्रपुर में महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला के साथ प्रदर्शन के दौरान धामी सरकार की पुलिस बल द्वारा जो घटना घटित हुई है उसकी घोर निंदा की है।
उन्होंने कहा कि ज्योति रौतेला वह है जिसने उत्तराखंड अंकिता भंडारी कांड के लिए पुरजोर आवाज उठाई थी उत्तराखंड की बेटियों के लिए, उत्तराखंड के लिए आज पूरे देश में जो बेटियों और बहनों के साथ बलात्कार व हत्याएं और अन्याए हो रहा है उसकी आवाज को उठा रही है। आज इसी मामले को लेकर उधम सिंह नगर में एक नर्स बेटी तस्लीम जहां की बलात्कार के बाद निर्मम हत्या कर दी गई थी। उसी मामले को लेकर उधमसिंह नगर में प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला बेटियों के लिए सरकार से गुहार लगा रही थी। कब तक बेटियों के साथ बलात्कार हत्याएं तथा अन्याए होते रहेंगे। प्रदर्शन के दौरान धामी सरकार की पुलिस ने प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला के साथ बर्बरता पूर्ण व्यवहार किया है वह बहुत ही निंदनीय है। मातृशक्ति चुप नहीं बैठेगी। आखिर मां बेटियां ही सुरक्षित नहीं है तो हम सड़कों पर आवाज नहीं उठाएंगे तो कहां उठाएंगे। मैं पूछना चाहती हूं कि धामी सरकार से कि लगातार उत्तराखंड बलात्कारियों का प्रदेश बन गया है क्या। खष्टी बिष्ट ने कहा कि बेटियों को न्याय दिलाने के लिए हम सड़कों से लेकर सदन तक अपनी आवाज को बुलंद करेंगे।