18 March 2025

आदर्श रामलीला कमेटी सूखाताल की कार्यकारिणी का हुआ गठन,

0

नैनीताल। आदर्श रामलीला कमेटी सूखाताल के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं व सदस्यों की बैठक आयोजित की गयी।
कमेटी के अध्यक्ष गोपाल सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई बैठक में कमेटी का पुर्नगठन किया गया जिसमें रितेश साह को महा सचिव, हरीश तिवारी को कोषाध्यक्ष,
सावित्री सनवाल को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, हेमलता पांडे, माया पंत तथा विक्रम साह को उपाध्यक्ष जबकि मीडिया प्रभारी का अहम दायित्व विक्रम सिंह रावत को सौंपा गया।
इसके अलावा आशीष सनवाल तथा नासिर अली को कमेटी का सचिव, करण ललित साह तथा आशु भारती को उपसचिव, सह कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी अंकित भट्ट जबकि सांस्कृतिक सचिव मुकेश धस्माना तथा भूमिका पंत चुने गए। इसके साथ ही कमेटी के प्रबंधक की अहम जिम्मेदारी विनोद कुमार जबकि प्रवक्ता विश्वकेतु वैध वहीं उद्घोषक

Whats-App-Image-2025-03-05-at-22-25-45-394e8d10


शैलेन्द्र साह तथा संरक्षक डी. डी. साह तथा रमेश पांडे और दीप भट्ट बनाएं गए वहीं कार्यकारणी सदस्यों में क्रमशः दया बिष्ट, जीवंती भट्ट, उमा साह, नंदिनी पंत, मीनू बुधलाकोटी, मोहित लाल साह, मनोज साह, अजय यादव, मोहन कांडपाल, भूपाल सिंह कार्की, अमिताभ साह, पंकज चौहान, विमल बिष्ट, हेमा साह, हंसा पंत, नीलू भट्ट, कमला पंत, विमला कांडपाल, लता मेहरा, पंकज पंत, कमल भट्ट, हेम चन्द्र, मदन मेहरा, विनीत साह, राजेन्द्र सिंह बिष्ट, विनय चौहान, खड़क सिंह, श्याम सिंह, गौरव तिवारी, महिपाल सिंह भाकुनी, जीके गौरव, दीवान बिष्ट तथा गोविंद मेहरा बनाए गए। बैठक में कमेटी के आगामी कार्यक्रमों को लेकर विचार विमर्श किया गया साथ ही श्री मां नंदा सुनंदा महोत्सव हेतु कदली वृक्ष के स्वागत को लेकर योजना बनाई गई, साथ ही 2 अक्टूबर (बुधवार) से प्रारम्भ होने वाली रामलीला को भव्य बनाने के लिए गहन मंथन किया गया। तय किया गया कि पुराने कार्यकर्ताओं व पुराने पदाधिकारियों का प्रत्येक दिन रामलीला मंच में सम्मान किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!