10 January 2026

नैनीताल के डीएसबी परिसर के छात्र संघ के चुनाव 7 नवंबर को, 2 नवंबर से नामांकन पत्रों की बिक्री, अधिसूचना जारी

0
pine-crest

नैनीताल। डीएसबी परिसर कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल में छात्र संघ चुनाव के लिए अधिसूचना जारी की गई। निदेशक  डीएसबी परिसर नैनीताल एवं मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो.नीता बोरा , डी एस डब्लू  डी एस बी प्रो.संजय पंत , कुलानुशासक डी एस बी परिसर नैनीताल प्रो. एचसीएस बिष्ट तथा छात्र संघ चुनाव अधिकारी प्रो.अतुल जोशी द्वारा 1 नवंबर को अधिसूचना जारी की गई।
अधिसूचना के अनुसार  डीएसबी परिसर नैनीताल  में 1नवंबर को अधिसूचना जारी की गई।

2 नवम्बर को नामांकन पत्रों की बिक्री,3 नवम्बर को नामांकन,4 नवम्बर, नामांकन पत्रों की जांच ,4नवम्बर को उसी दिन ही नाम वापसी,6नवम्बर को छात्रों की आम सभा, 7 नवम्बर को पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक मतदान होगा। मतदान की गिनती,चुनाव परिणाम तथा शपथ ग्रहण भी 7 नवम्बर को ही होगा। मुख्य चुनावअधिकारी ने बताया कि प्रक्रिया लिंग दोह समिति की सभी सिफारिशों के आधार पर होगा।  1 नवंबर से किसी भी विद्यार्थी को बिना परिचय पत्र परिसर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। 
इस दौरान प्रो. आर सी जोशी,प्रो.ललित तिवारी, प्रो.नीलू लोधियल, डॉ.रीतेश साह, डॉ. विजय कुमार, डॉ.गगन होठी, डॉ.महेश आर्या, डॉ.संतोष कुमार इत्यादि उपस्थित रहें।

kc-chandola
sanjay
amita

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!