नैनीताल में पांच दिवसीय दुर्गा पूजा महोत्सव की तैयारियां हुई शुरु, सर्वजनिन दुर्गा पूजा कमेटी ने की पालिका प्रशासक से वार्ता,
नैनीताल। नैनीताल में 8 अक्टूबर (मंगलवार) से शुरु होने जा रहे पांच दिवसीय 68वें श्री मां दुर्गा पूजा महोत्सव की तैयारी को लेकर धार्मिक संस्था सर्वजनिन दुर्गा पूजा कमेटी के पदाधिकारियों और सदस्यों की शनिवार को हुई बैठक में दुर्गा महोत्सव के आयोजन की तैयारियों पर गहन मंथन किया गया, जिसमें मुख्य रुप से महोत्सव के दौरान होने वाले धार्मिक अनुष्ठानों व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सफलता पर चर्चा की गयी। समिति की बैठक के बाद समिति के पदाधिकारियों की महोत्सव को लेकर नगर पालिका परिषद के प्रशासक, धारी के एसडीएम के. एन. गोस्वामी के साथ भी बैठक की गई जिसमें समिति की ओर से पालिका प्रशासन से महोत्सव में तमाम व्यवस्थाएं करने की मांग रखी गई। समिति के पदाधिकारियों के मुताबिक पालिका प्रशासन ने महोत्सव की कामयाबी के लिए हर संभव मदद किए जाने का आश्वासन दिया। इस दौरान कमेटी के अध्यक्ष बहादुर सिंह
विष्ट, वरिष्ठ उपाध्यक्ष त्रिभुवन सिंह, महासचिव उमेश मिश्रा, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार समेत शिव राज सिंह नेगी, पीके शर्मा तथा दिनेश भट्ट आदि मौजूद थे।