भारत विकास परिषद की ओर से आयोजित हुई क्विज प्रतियोगिता के परिणाम हुए घोषित, पुरस्कार व सर्टिफिकेट बांटे,6 विद्यार्थी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में करेंगे प्रतिभागअमिता शाह ने अपने पति चंद्रशेखर शाह की स्मृति में वितरित किए गए पुरस्कार
नैनीताल। भारत विकास परिषद के तत्वाधान में अगस्त माह में भारत को जानो एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इसमें 11 विद्यालयों के 1232 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया था। जिसमें से 95 विद्यार्थियों को शनिवार को गोवर्धन हाल सेवा समिति में पुरस्कार व सर्टिफिकेट वितरित किए गए। प्रतियोगिता में अव्वल रहे प्रतिभागियों को सेंट्रल होटल की स्वामी समाजसेवी अमिता शाह द्वारा अपने पति स्व. चंद्रशेखर साह की स्मृति में पुरस्कार वितरित किए गए। जबकि समाजसेवी डॉक्टर सरस्वती खेतवाल द्वारा विजयी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए।
प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के प्रियांशु पोखरिया, हर्षित अधिकारी, तरुण नैनवाल, सीनियर वर्ग में मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर की हुमना, राफिया रफद, प्रियांशी बिष्ट अव्वल रहे। प्रतियोगिता में 6 विद्यार्थी राज्य स्तरीय क्विज प्रतियोगिता के लिए चयनित किए गए हैं। यह प्रतियोगिता अक्टूबर माह में रुद्रपुर में आयोजित होगी उसमें प्रतिभाग करेंगे।
इस मौके पर भारत विकास परिषद की ओर से अध्यक्ष डीसी खेतवाल, सचिव एनके पपनै, मनोज तिवारी, मीनू बुधला कोटी, स्वाति वर्मा, ममता रावत, साक्षी आर्या के अलावा डॉ नीलम जोशी , पूनम परगांई, उर्मिला तिवारी, लता बिष्ट, बसंती रौतेला, पुष्पा त्रिपाठी, हरीश सिंह बिष्ट, रामेश्वरी पुरोहित आदि शिक्षक- शिक्षिकाएं मौजूद रही।