नैनीताल मां दुर्गा की जयकारा से गुंजायमानदुर्गा महोत्सव पर निकली भव्य शोभा यात्रा
नैनीताल। सर्ब जनिन दुर्गा पूजा कमेटी की ओर से आयोजित 68वें दुर्गा महोत्सव के अंतिम दिन शहर की सड़कों पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। आयोजक संस्था की ओर से सुबह मंदिर परिसर में पूजा अर्चना के बाद भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें स्कूली बच्चों के साथ ही भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग किया। नयना देवी मंदिर में बनाए गए दुर्गा महोत्सव मंडप में विधिवत
महादशमी पूजा अर्चना की गई। इसके बाद कमेटी से जुड़ी महिलाओं ने सिंदूर खेला। दोपहर में मां दुर्गा की जयकारों के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। बैंड बाजे और कुमाऊंनी वाद्य यंत्रों की धुन के बीच झूमते नाचते श्रद्धालु मां की भक्ति में भाव विभोर दिखे। पारंपरिक और मां के नौ स्वरूप व अन्य देवताओं की वेशभूषा धारण किया स्कूली बच्चे आकर्षण का केंद्र बने रहे। शोभायात्रा में, भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय, रामा मोंटेसरी स्कूल, निशांत स्कूल, नैनी पब्लिक स्कूल, विशप शा इंटर कॉलेज आदि स्कूल के बच्चे शामिल रहे। मल्लीताल बाजार से माल रोड होते हुए तल्लीताल तक शोभा यात्रा निकाली गई। देर शाम ठंडी सड़क क्षेत्र में नैनी झील में माता की मूर्तियों का विसर्जन किया गया। इसी के साथ पांच दिनी दुर्गा महोत्सव का समापन भी हो गया। इस मौके पर अध्यक्ष बहादुर सिंह बिष्ट, महासचिव उमेश मिश्रा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष त्रिभुवन, पीके शर्मा, दिनेश भट्ट, दीपक गुरुरानी, राकेश कुमार, भास्कर बिष्ट, शिवराज सिंह नेगी, सीके दास, मनोज कुमार गुड्डू, पवन व्यास के अलावा समाजसेवी डॉक्टर सरस्वती खेतवाल, अमित शाह, मंजू रौतेला, मीनू बुधुलाकोटी, कुसुम लता सनवाल, डॉ प्रगति जैन, वर्षा आदि तमाम महिलाएं शामिल थी।