24 April 2025

नैनीताल में जन आक्रोश रैली एवं कमिश्नरी घेराव रहा ऐतिहासिक व सफल -अनुपम कबड़वाल

0


नैनीताल। नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट अनुपम कबड़वाल ने बीते दिन नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के नेतृत्व में हुए जन आक्रोश रैली एवं कमिश्नरी घेराव को ऐतिहासिक व सफल बताया तथा विभिन्न दूर दराज के क्षेत्रों से आए हजारों कांग्रेस जनों का नगर में हुई इस रैली में पहुंचने पर आभार जताया है।
नगर अध्यक्ष अनुपम कबड़वाल ने कहा कि कल हुए कमिश्नरी घेराव एवं जन आक्रोश रैली ने सोए हुए तंत्र को जगाने का प्रयास किया, साथ ही कल हुई इस शांतिपूर्ण रैली की खास बात यह रही कि कांग्रेसजन के साथ आम जनमानस ने भी इसमें भागीदारी करी, जिसको शासन- प्रशासन ने भी महसूस किया है तथा स्वयं मंडलायुक्त दीपक रावत ज्ञापन लेने फांसी गधेरे- बैरेकेडिंग में पहुंचे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!