देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नेनैनीताल बैंक की चेली भुली छात्रवृत्ति योजना का किया अनावरण
नैनीताल। देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं नैनीताल बैंक के प्रबंध निदेशक निखिल मोहन द्वारा नैनीताल बैंक की चेली भुली छात्रवृत्ति योजना का अनावरण किया गया।
इस योजना के तहत नैनीताल बैंक के सामाजिक दायित्व मद से प्रत्येक वर्ष लगभग 18 लाख की धनराशि उत्तराखंड के विभिन्न सरकारी विद्यालयों की मेधावी छात्राओं में आवंटित की जाएगी।
इस अवसर पर नैनीताल बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक सनी मेहरा एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे। यह जानकारी प्रेस को जारी बयान में बैंक के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट राजेश भट्ट ने दी।