नैनीताल में गुजरात की महिला पर्यटक ने वीडियो कॉल के जरिए अपने 35 हजार रुपए निकले ढूंढ, नैनीताल में अभी भी जीवित है ईमानदारी,व्यापारी नेता ने दिया ईमानदारी का परिचय
नैनीताल। नैनीताल में अभी भी ईमानदारी जीवित है। एक व्यापारी ने गुजरात की महिला पर्यटक को 35 हजार रुपए लौटाकर एक ईमानदारी का परिचय दिया है। मामला बड़ा दिलचस्प है हुआ यूं कि नयना देवी मंदिर स्थित व्यापार मंडल कोषाध्यक्ष सिद्धार्थ क्षेत्री की शॉप नंबर दो में चार पांच दिन पहले गुजरात की एक महिला दुकान पर पहुंची। दुकान से महिला ने 800 रुपए का बैग खरीद लिया। इसके बाद महिला बैग को लेकर चली गई और उसने बैग में अपना समान आदि रख लिया। इसके बाद वह तीन-चार घंटे बाद महिला फिर वापस लौटी और उसने सिद्धार्थ क्षेत्री से बैग का कलर पसंद नहीं आ रहा है बोलकर चेंज कर दूसरा बैग लेकर वह चली गई। 16 नवंबर को जिस होटल में रुकी थी उस होटल के दो कर्मचारी दुकान पर आए और गुजरात की महिला पर्यटक से सिद्धार्थ क्षेत्री की वीडियो कॉल में बात कराई। जिस पर सिद्धार्थ क्षेत्री ने ईमानदारी का परिचय देते हुए दुकान में लगे सभी बैंगो की तलाशी ली तो एक बैग में 35 हजार रुपए मिल गए। यह सब वीडियो कॉल में महिला पर्यटक भी देख रही थी। जैसे ही रुपए मिले तो मिल गए मिल गए सिद्धार्थ व होटल कर्मचारी बोलने लगे। इसके बाद दुकान स्वामी सिद्धार्थ क्षेत्री ने रूपयों को गीना तो पूरे 35 हजार रुपए निकले। यह बैग चार-पांच दिनों से दुकान में ज्यूं का त्यूं टंगा रहा। गनीमत यह रही की कोई ग्राहक उस बैग को खरीद ले जाता तो महिला के रुपए नहीं लौट पाते। मामला बड़ा दिलचस्प रहा। इस मामले की सीसीटीवी कैमरे में वीडियो कॉल की रिकॉर्डिंग पूरी रिकॉर्ड हुई है। महिला पर्यटक ने दुकान स्वामी सिद्धार्थ क्षेत्री को ईमानदारी के लिए उन्हें इनाम दे रही थी जिस पर सिद्धार्थ क्षेत्री ने मना कर दिया जिस पर महिला पर्यटक ने दुकान स्वामी क्षेत्री का आभार जताया है।