15 July 2025

नैनीताल के जन्मदिन पर काटा केक, बच्चे बूढ़े बोले हैप्पी बर्थडे नैनीताल,स्व. दीपक बिष्ट की पत्नी शालिनी बिष्ट की पहल पर हुआ केक कटिंग सेरेमनी,स्थानीय और पर्यटकों ने जमकर खाया केक

0

नैनीताल। सोमवार को नैनीताल के 183 वें जन्मदिन पर तल्लीताल स्थित बिशप शॉ इंटर कॉलेज में एक दर्जन से अधिक केक काटा और बच्चे बोले हैप्पी बर्थडे नैनीताल । इस दौरान स्वर्गीय दीपक बिष्ट की धर्मपत्नी शालिनी बिष्ट (मानवाधिकार बाल विकास विंग की प्रदेश अध्यक्ष)
ने बताया कि नैनीताल का जन्मदिन उनके पति के द्वारा हर वर्ष मनाया जाता रहा है इसी को आगे बढ़ाते हुए मैं स्वयं हर उनके पूरे काम को निरंतर करती रहूंगी।

इसी के तहत आज नैनीताल का जन्मदिन भी मेरे द्वारा मनाया गया है।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत व शालिनी बिष्ट, शेरवुड कॉलेज के उप प्रधानाचार्य हेम पांडे, आचार्य केसी सुयाल, भगवती सुयाल, डीएन भट्ट, मनोज पवार, वीना मैसी,सईद अहमद के अलावा अन्य अतिथियों व बच्चों ने केक काटा और ताली बजाते हुए बोले हैप्पी बर्थडे नैनीताल। बोलते हुए एक दूसरे को
बधाई दी और केक खिलाया गया। स्कूली बच्चों के साथ ही पर्यटकों को भी नैनीताल के जन्मदिन पर केक खिलाया गया।
इस दौरान भवाली एसोसिएशन के सचिव केसी सुयाल ने कहा की नैनीताल पर्यटन नगरी है जिसका अस्तित्व बचाना है, जिसको बचाना आवश्यक है, भारी दबाव को रोकना है जिससे शहर बच सके। उन्होंने कहा की शहर में सौ नालों का निर्माण किया है।
ताकि झील बच सके नालों के जरिये पानी नैनी झील में जा सके और मालवा रुक जाएं। पहले नैनीताल में इतना भार नहीं था जिसके बाद आवादी बढ़ने लगी और लोगों द्वारा बड़े बड़े निर्माण किए गए हैं। मनमाने तरीके से कंस्ट्रक्शन कार्य हो रहे हैं,जिससे भूस्खलन की स्थिति बढ़ने लगी है चाहे वो बालियानाला हो या फिर ठंडी सड़क, समेत अन्य जगह हो रहा है निर्माण। अवैध निर्माण रुकेगा तभी नैनीताल को
बचाया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!