नैनीताल में आवारा सांडो की लड़ाई लोगों के लिए बनी मुसीबत
नैनीताल। कालाढूंगी मार्ग में नारायण नगर के पास हाईवे के बीच सड़क में आज शुक्रवार को दो आवारा सांड लोगों के लिए मुसीबत बन गए। दोनों सांडो को आपस में लड़ते हुए लोगों ने देखा तो उनको हटाने के लिए पानी फेंका फिर भी सांडों ने लड़ाई अपनी जारी रखी। उनमें से एक सांड चोटिल भी हो गया।
यह दोनों सांड आए दिन सड़क के बीचों बीच में लड़ते हैं जिससे आने जाने व स्कूली बच्चों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नारायण नगर के समाज सेवी सचिन कुमार ने बताया कि नारायण क्षेत्र के लोग दहशत में है उन्होंने जिला प्रशासन और नगर पालिका से इन आवारा सांडो को शीघ्र पकड़ने का अनुरोध किया है।