27 March 2025

विद्युत बाधित सूचना-नैनीताल के तल्लीताल डांठ पर बिजली की लाइनों के स्थानांतरण कार्य के लिए आज सुबह से 6 घंटे रहेगी बिजली गुल, कौन-कौन से क्षेत्र रहेंगे प्रभावित पढ़ें पूरी खबर

0

नैनीताल। बिजली विभाग के एसडीओ प्रियंक पांडे ने बताया कि तल्लीताल क्षेत्र में 33 केवी लिंक लाईन पाइन्स-सूखाताल एवं 33/11 केवी पाइन्स के 11 केवी टाउन-1 फीडर के अन्तर्गत तल्लीताल डांठ में विद्युत लाइनों के स्थानान्तरण पर अतिआवश्यक अनुरक्षण के कार्य के लिए शटडाउन लिये जाने के कारण विद्युत आपूर्ति सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक कुल 6 घंटे पूर्णतया बंद रहेगीः-ये रहेंगे प्रभावित क्षेत्र:-
टी०आर०सी, फॉसी गधेरा, डी०एम० कार्यालय, लोंग व्यू, राजभवन, तल्लीताल के सभी क्षेत्र आंशिक एवं पूर्ण रुप से प्रभावित रहेंगे। उन्होंने बताया कि
उपरोक्त समयावधि में तल्लीताल डांठ में विद्युत लाईनों के स्थानान्तरण के फलस्वरुप उपरोक्त वर्णित क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बांधित रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!