नैनीताल में 15 दिसंबर को पागल बनकर आओ और इनाम जीत कर ले जाओ,लेक सिटी वेलफेयर क्लब की पागल जिमखाना की तैयारियों को लेकर हुई बैठक,विभिन्न समितियों का हुआ गठन
नैनीताल। लेक सिटी वेलफेयर क्लब की बैठक अध्यक्ष ज्योति ढौंढियाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में 15 दिसंबर को डी एस ए मैदान में होने वाले पागल जिम खाना को भव्य बनाने को लेकर चर्चा की गई। बैठक में सभी सदस्यों द्वारा कहां गया कि पागल जिमखाना नैनीताल का मुख्य आकर्षण का कार्यक्रम रहा है कई साल बाद इस कार्यक्रम को लेक सिटी वेलफेयर क्लब द्वारा आयोजित किया जा रहा है। पिछले कई वर्षों से लोगों को इस कार्यक्रम का इंतजार रहा है अतः इसको भव्य रूप से बनाने में सभी ने अपने विचार रखे ।
प्रख्यात उद्घोषक हेमंत बिष्ट ने कहा पागल जिमखाना का आयोजन पिछले 100 साल से नैनीताल में होते आ रहा है इस वर्ष इस प्रोग्राम को लेकर नैनीताल के लोगों में काफी उत्सुकता है। उन्होंने सभी खेल प्रेमियों से इस कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है। रंगकर्मी मिथिलेश पांडे ने कार्यक्रम के इतिहास पर प्रकाश डाला। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मुकेश जोशी मंटू ने कहा कि पागल जिमखाना का आयोजन हर वर्ष होना चाहिए। कार्यक्रम संयोजक मीनाक्षी कीर्ति ने कार्यक्रम की सफलता के लिए विभिन्न समितियों
का गठन किया गया। जिसमें पंकज बरगली और खजान डंगवाल को भोजन व्यवस्था में , हरीश जोशी, शैलेंद्र चौधरी, आनंद बिष्ट को डीएस ए मैदान की व्यवस्था, भगवत रावत, शैलेश बिष्ट एवं युवराज को प्रचार प्रसार, रितेश सागर, मदन मेहरा, नासिर अली, कौशल जगाती, पवन कुमार को नुक्कड़ नाटक आदि की व्यवस्था, प्रेम सिंह बिष्ट, विक्रम साह, अमित कुमार विक्रम रावत को मंच व्यवस्था, संचालन हेमंत बिष्ट, ललित तिवारी व नवीन पांडे को दिया गया है। मीनाक्षी कीर्ति ने बताया कि इस कार्यक्रम में सुई धागा रेस, बोरा रेस, मोमबत्ती रेस, चम्मच रेस, धुन पहचानो म्यूजिकल चेयर रेस, खजाना ढूंढो, स्लो स्कूटी रेस, बुजुर्ग रेस, पति पत्नी रेस, महिलाओं की रस्सी खींच प्रतियोगिता, मटका रेस, महिलाओं की बुनाई प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया जाएगा। क्लब की सचिव दीपा पांडे ने बताया की प्रतियोगिता में जो भी पागल बनकर आएगा उसे क्लब द्वारा विशेष प्रकार से सम्मानित किया जाएगा। अंत में उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया बैठक में मनोज बिष्ट गुड्डू, देवेंद्र लाल साह, विनिता पांडे, गीता साह, हेमा भट्ट, रानी साह, डॉ प्रगति जैन, सीमा सेठ, प्रेमा अधिकारी, दीपिका बिनवाल, रमा भट्ट, तुसी शाह, कविता त्रिपाठी, सरिता त्रिपाठी, हिमांशु पांडे आदि सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन संतोष साह ने किया।