कोरोना काल से ही लोगों की जन सेवा में जुटे हैं अभय बवाड़ी, नैनीताल क्लब वार्ड 10 के सभासद पद के लिए लड़ रहे हैं चुनाव
नैनीताल। नगर पालिका परिषद के चुनाव में नैनीताल क्लब वार्ड 10 से कोरोना काल से जन-जन का युवा नेता अभय बवाड़ी ने घर घर जाकर चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। उनको युवा, बुजुर्ग माता बहनों समेत सभी वर्गों का प्यार मिल रहा है। अभय बवाड़ी हर समाज के लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहने वाले व्यक्ति हैं। उन्होंने कोरोना काल के दौरान लोगों की सेवा में जुटे रहे। डीएसए मैदान में सस्ती सब्जी की दुकान लगाकर लोगों को फ्री में सब्जी भी बांटी। उनका यह व्यक्तित्व लोगों के दिल में समां गया। इसके अलावा कोरोना से ग्रसित लोगों की अस्पताल में मदद की थी। अभय बवाड़ी समाज के लिए और वार्ड में रुके हुए कार्य को पूरा करने के लिए वह नैनीताल क्लब वार्ड 10 से सभासद पद के लिए चुनाव में जीत दर्ज कर जन सेवा में जुटना चाहते हैं ।