5 February 2025

अध्यक्ष पद की निर्दलीय प्रत्याशी दीपा मिश्रा चुनाव प्रचार में जुटी, दीपा मिश्रा दो बार की रह चुकी हैं सभासद

0


नैनीताल। नगर पालिका चुनाव में अध्यक्ष पद की निर्दलीय प्रत्याशी दीपा मिश्रा ने नामांकन भरने के बाद चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं। दीपा मिश्रा दो बार की सभासद रह चुकी है। दीपा मिश्रा एक शिक्षिका है और समाज के प्रति सेवा करने में तत्पर रहती हैं । निर्दलीय अध्यक्ष प्रत्याशी दीपा मिश्रा सौम्य और मधुरवाणी से लोगों के बीच जाकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रही हैं। दीपा मिश्रा ने कहा कि यदि वह पालिका अध्यक्ष का चुनाव जीतकर आती हैं तो वह नगर की जन समस्याओं को प्राथमिकता के साथ पूरा करेंगी और नगर को नगर को चमकाया जाएगा। नगर क्षेत्र पर्यटन नगरी होने के कारण शहर में देश-विदेश से पहुंचने वाले पर्यटकों की सुविधा उपलब्ध कराना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। बेरोजगार लोगों के लिए रोजगार के नए आयाम तलाशे जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!