जन सेवा कर लोगों की मदद करना चाहती हैं संध्याअध्यक्ष पद कीनिर्दलीय प्रत्याशी संध्या शर्मा ने लोगों से मांगे वोट, चुनाव चिन्ह घंटी मिलते ही चुनाव प्रचार किया तेज,
नैनीताल। नगर पालिका चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी संध्या शर्मा चुनाव में पूरी तरह से उतर चुकी हैं।
संध्या शर्मा ने चुनाव चिन्ह घंटी मिलते ही अपने समर्थकों के साथ प्रचार में जुट गई हैं। संध्या शर्मा शिक्षित के साथ-साथ सौम्य और मधुर वाणी से लोगों के पास पहुंच रही हैं और अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रही हैं। संध्या शर्मा तल्लीताल भावरहाल की रहने वाली है। संध्या शर्मा ने कहा कि यदि मैं जीत कर आई तो जनसेवा कर सभी वर्गों के लोगों की मदद करना चाहती हूं। जन सेवा के साथ-साथ जनता की मूलभूत समस्याओं का निराकरण करेंगी और बेरोजगार लोगों के लिए रोजगार के आयाम स्थापित करेंगी। संध्या शर्मा अपने समर्थकों के साथ मल्लीताल बाजार क्षेत्र में जनसंपर्क कर मतदाताओं से वोट मांग रही हैं। इस दौरान फैजान सैफी, हेमंत, दीपक कुमार, विवेक मेहरा, कमलेश कुमार, महेंद्र सुरेश, विपिन, विनोद सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद थेl