सैनिक स्कूल वार्ड से सभासद कीप्रत्याशी रमा भट्ट के प्रचार ने पकड़ा जोरमतदाताओं से बाल्टी चुनाव चिन्ह पर मोहर लगाने की अपील
नैनीताल। सैनिक स्कूल वार्ड से सभासद पद की सभासद प्रत्याशी रमा भट्ट के प्रचार ने जोर पकड़ लिया है रमा भट्ट ने, जुबली हॉल, मेल रोज कंपाउंड, गंगनाथ मंदिर, जोहर भवन, विलायत कॉटेज, दीना लॉज, पवेलियन कंपाउंड आदि स्थान में अपने समर्थकों के साथ जनसंपर्क किया। इस दौरान उनके समर्थकों ने अबकी बार रमा भट्ट नारे लगाए रमा भट्ट को सैनिक स्कूल वार्ड में लोगों का अपार जन समर्थन मिल रहा है।
इस दौरान रमा भट्ट ने कहा यदि उन्हें क्षेत्र की जनता सभासद चुनती है तो वह सबसे पहले सैनिक स्कूल वार्ड को मॉडल वार्ड बनाएंगे उनकी प्राथमिकता होगी। जुबली हॉल स्कूल मैं जनमिलन केंद्र खोलने की है साथी वार्ड मैं सफाई व्यवस्था को प्राथमिकता से लागू किया जाएगा। वार्ड को स्ट्रीट लाइट से जगमगाया जाएगा। साथी यहां के वार्ड के लोगों को प्रदेश और केंद्र की योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाएगा। जनसंपर्क रैली में उनके साथ रचना शर्मा, हेमा विष्ट , हीरा जोशी , पूनम आर्य, दीपा विष्ट, पूनम गंधर्व , पूनम विष्ट, के के शर्मा, भगवती मेहरा,
मीनू साह,माधवी देवी, ज्योति, अमन विष्ट आदित्य आदि तमाम समर्थक शामिल रहे।