सभासद पद की उम्मीदवार शीतल कटियार ने हरी नगर क्षेत्र में मांगे वोट और समर्थकों के साथ किया जनसंपर्क
नैनीताल। नगर पालिका चुनाव में हरी नगर वार्ड नंबर 4 से सभासद पद की उम्मीदवार शीतल कटियार ने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ हरी नगर क्षेत्र वार्ड में घर घर जाकर चुनाव चिन्ह केतली पर मोहर लगाने की अपील कर वोट मांगे। शीतल कटियार ने कहा की यदि मैं जीत कर आई तो वार्ड में चहमुखी विकास किया जाएगा। मेरा वादा है कि वार्ड की किसी भी जनता को मूलभूत समस्याओं से नहीं जूझना पड़ेगा।
जनसंपर्क के दौरान शीतल कटियार ,
मधु कटियार ,
पूजा पवार,
कानू बेनीवाल ,
अनीता देवी ,
बरखा,
दीक्षा महाजन,
मांसी पवार ,
कामाक्षी कटियार
संजय सिरोही ,
करण पवार,
रंजीत पवार ,
अंजना सिरोही ,छाया पवार आदि समर्थक शामिल रहे।