क्षेत्र की जनता का प्यार और समर्थन के साथ ईमानदार छवि, दो बार सभासद का अनुभव, तीसरी बार भी दिलाएगा सभासद पद पर विजय-सपना बिष्ट, नैनीताल क्लब वार्ड से सभासद पद की है प्रत्याशी
![](https://takatakkhabre.com/wp-content/uploads/2025/01/Screenshot_2025-01-20-23-19-42-958_com.facebook.katana-edit.jpg)
नैनीताल। नगर पालिका चुनाव में नैनीताल क्लब वार्ड 10 से सभासद पद की प्रत्याशी समाज सेविका और निवर्तमान सभासद सपना बिष्ट इसी वार्ड से जनता के प्यार से दो बार की सभासद बनी। जनता के प्यार ने सपना को भरपूर प्यार और समर्थन दिया है। सपना बिष्ट ने दो बार सभासद रहने पर वार्ड में विकास कार्य तेजी से कराया है। सपना अपने वार्ड को अपना परिवार मानती है इसीलिए वार्ड में सभी धर्म के लोगों से उनके परिवार का अच्छा तालमेल है। सपना बिष्ट सभी धर्म के दुख सुख में हमेशा तत्पर रहती है । सपना बिष्ट एक स्वच्छ छवि ईमानदार कर्मठ और योग्य हैं । इसके अलावा इसी वार्ड से दो बार की सभासद रह चुकी है उन्हें सभासद पद का पूरा अनुभव है।
इस बार भी वह ईमानदार छवि व अनुभव के चलते नैनीताल क्लब वार्ड की जनता उन्हें तीसरी बार सभासद बनाएंगी उनको उम्मीद है। सपना बिष्ट का चुनाव चिन्ह बाल्टी है। सपना बिष्ट ने बाल्टी पर मोहर लगाकर भारी मतों से विजय बनाने की अपील की है।
सपना बिष्ट के पति वरिष्ठ कांग्रेस नेता कुंदन सिंह बिष्ट हैं उनका भी नैनीताल क्लब वार्ड में अच्छी पकड़ है। उन्हें विश्वास है कि जनता के सुख-दुख में सपना विष्ट का परिवार हमेशा खड़ा रहा है और रहेगा। किसी समय भी वार्ड की जनता के लिए उनके दरवाजे हमेशा खुले हैं।
![](https://takatakkhabre.com/wp-content/uploads/2025/01/Screenshot_2025-01-20-23-18-35-739_com.facebook.katana-edit.jpg)