स्नो व्यू वार्ड के नवनिर्वाचित सभासद जितेंद्र पांडे “जीनू” ने स्नोव्यू मंदिर में कराया सुंदरकांड का पाठ और बांटा खिचड़ी का प्रसाद,सभासद जीनू पांडे व राहुल ने नवनिर्वाचित पालिका अध्यक्ष डॉक्टर सरस्वती खेतवाल को शाल ओढ़ाकर किया सम्मानित
नैनीताल। स्नोव्यू वार्ड के नवनिर्वाचित सभासद जितेंद्र पांडे उर्फ जीनू पांडे ने चुनाव जीतने के बाद स्नोव्यू वार्ड के लिए स्नोव्यू मंदिर में सुंदरकांड का पाठ और माघ माह के मंगलवार को खिचड़ी का प्रसाद वितरण किया। इस मौके पर नवनिर्वाचित पालिका अध्यक्ष समाजसेवी डॉक्टर सरस्वती खेतवाल ने सुंदरकांड और खिचड़ी वितरण कार्यक्रम में शिरकत की।
इस दौरान वार्ड की जनता ने खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान नवनिर्वाचित सभासद जितेंद्र पांडे उर्फ जीनू पांडे व स्नो व्यू व्यवसाई राहुल ने नवनिर्वाचित पालिका अध्यक्ष डॉक्टर सरस्वती खेतवाल को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर भीम सिंह कार्की, गिरीश भट्ट, ललित पांडे, वीरेन्द्र जोशी, अमित पांडे, तारा सिंह कनवाल, राजेश वर्मा, उमेश मिश्रा, प्रदीप बोरा, राजकुमार गुप्ता, मोहित आगरी समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।