4 February 2025

नैनीताल की समाजसेवी अमिता साह बनी संयोजक,विनीता पांडे व दीपा पांडे को बनाया गया सह संयोजक,नैनीताल में महिलाओं की होली 2 मार्च को

0

नैनीताल। लेक सिटी वेलफेयर क्लब की बैठक क्लब के अध्यक्ष ज्योति ढौंढियाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई । बैठक में तय किया गया कि विगत वर्षों की भांति इस बार भी महिला होली का आयोजन भव्य रूप से किया जाएगा। अध्यक्ष ज्योति ढौंढियाल ने बताया कि इस बार महिला होली का आयोजन 2 मार्च को होटल सेंट्रल माल रोड में 1:00 बजे किया जाएगा। कार्यक्रम की सफलता के लिए क्लब की उपाध्यक्ष अमिता शाह को संयोजक विनीता पांडे व दीपा पांडे को सहसंयोजक बनाया गया है । कार्यक्रम संयोजक अमिता शाह ने बताया विगत वर्षों की भांति इस बार भी जो भी महिलाएं स्वांग बनकर होली में पहुंचेंगी और स्वांग रचेंगी उनको पुरस्कृत किया जाएगा। साथ ही इस वर्ष भी पांच महिला होलियारो को क्लब द्वारा सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में इस बार उत्तराखंड की लोक गायिकाएं उप्रेती सिस्टर को आमंत्रित करने के लिए बैठक में विचार किया गया। साथ ही मार्च में होने वाले क्लब के वार्षिक चुनाव के संदर्भ में भी चर्चा की गई। बैठक में क्लब की सचिव दीपा पांडे, गीता शाह, रानी शाह, मीनू बुधलाकोटी, मंजू बिष्ट, हेमा भट्ट, जीवंती भट्ट ,सीमा सेठ, कविता त्रिपाठी, प्रेमा अधिकारी, दीपिका बिनवाल, रमा भट्ट, मीनाक्षी कीर्ति, डॉ पल्लवी , रमा तिवारी, मधुमिता,आशा पांडे, डॉ प्रगति जैन, अमिता शेरवानी, पुष्पा कांडपाल, मधुमिता, कविता गंगोला, कंचन जोशी, लीला राज, जय वर्मा, ज्योति वर्मा, दया कुंवर ,सविता कुलौरा आदि सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!