12 March 2025

सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज के गेट पर किया धरना प्रदर्शन, हुई जमकर नारेबाजी,पूर्व दर्जा राज्य मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश पनेरु के नेतृत्व में हुआ धरना प्रदर्शन

0


नैनीताल। पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हरीश पनेरु के नेतृत्व में डॉक्टर सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज के बाहर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया । धरना प्रदर्शन के दौरान युवा नेता कमल मेवाड़ी एवं एनएस बरगली
ने कहा कि किसी भी हालत में ग्रामीण जनता के ऊपर बड़े हुए रेट स्वीकार नहीं करेंगे उसके लिए संघर्ष और आंदोलन किया जायेगा। राज्य आन्दोलनकारी पी सी शर्मा ने कहा कि गरीब जनता के लिए स्वास्थ्य सेवाएं फ्री करने के बजाय महंगा किया जा रहा है। धरना प्रदर्शन में माधवानंद बुग्याल ने कहा कि राजा को जनता के लिए काम करना चाहिए मगर कुर्सी में बैठे लोग यह नहीं सोच पा रहे हैं यह हमारा दुर्भाग्य है गरीबों के लिए चिन्ता करने वाले कोई नहीं है धरना प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे हरीश पनेरु ने कहा कि आज जनता को अपने और पराए की पहचान करने की आवश्यकता है तभी ग्रामीणों और गरीब जनता का भला हो सकता है क्योंकि हमारे विधायकों को यह सोचना चाहिए कि आखिर इतना महंगा इलाज गरीब जनता कैसे करायेगी सरकार विधायकों को सुविधाएं देने पीछे नहीं उत्तराखंड के अधिकतर सत्ताधारी पार्टी के विधायक भ्रष्टाचार में लिप्त है, लेकिन जनता से उन्हें कुछ नहीं लेना है।

Whats-App-Image-2025-03-05-at-22-25-45-394e8d10

उत्तराखंड राज्य में राज्य निवासी परेशान हैं तथा बाहरी लोग दोहन कर रहे हैं। पनेरु ने कहा वह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भी ज्ञापन देकर अवगत करा चुके हैं। अब प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री को अवगत करायेंगे अगर फिर भी नहीं मानते हैं तो उनके खिलाफ उग्र आंदोलन कर प्रदर्शन किया जायेगा । पनेरु ने सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य अरुण मोहन जोशी से मुलाकात कर यहां की परेशानियों से शासन को व्यक्तिगत रूप से अवगत कराने का निवेदन किया है जिस पर प्राचार्य ने आश्वासन दिया कि यहां की गरीब जनता की समस्या को शासन के सामने रखूंगा तथा यह भी स्वीकार किया कि बड़ी ही दरें मार्केट दरों से अधिक हैं । पनेरु ने कहा कि जब सांस है तब तक पंडित नारायण दत्त तिवारी जी के सपने को नहीं टूटने दिया जाएगा किसी भी हालत में सुशीला तिवारी अस्पताल की अव्यवस्थाओं एवं बड़े हुए रेटों को वापस लेने के लिए लड़ाई जेल तक भी लड़ी जाएगी। धरना प्रदर्शन के दौरान
काफी नारेबाजी करने के बाद धरना प्रदर्शन स्थगित कर दिया गया । धरना प्रदर्शन में सुरेश भट्ट, जगदीश भट्ट , ईश्वर आर्य ,दीपक बुग्याल, जगदीश मेलकानी, पूरन चंद विनवाल, अध्यक्ष ईरिक्शा हरक सिंह रावत, कंचन जोशी ई रिक्शा नेता खिमेश परगांई ,बबलू महरा ,सौरभ महरा, खिमेश पनेरू ,विपिन पनेरु ,छात्र नेता निखिल कुमार, जानकी पड़लिया, डुंगर मोहन पनेरु, सहित सैकड़ों लोग विरोध प्रदर्शन में शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!