12 March 2025

स्काउट गाइड के राष्ट्रीय जम्बूरी से लौटे दल का जोरदार हुआ स्वागत,तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में आकर्षण का केंद्र रही कुमांऊनी बारात

0

नैनीताल । भारत स्काउट एवं गाइड के राष्ट्रीय मुख्यालय द्वारा 28 जनवरी से 3 फरवरी तक तिरुचिनापल्ली, तमिलनाडु में विशेष गोल्डन जम्बूरी का आयोजन किया गया। जिसमें उत्तराखंड राज्य के दल ने प्रादेशिक संगठन आयुक्त स्काउट बीरेन्द्र सिंह बिष्ट एवं प्रादेशिक संगठन आयुक्त गाइड अंजलि चंदोला के नेतृत्व में प्रतिभाग कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

Whats-App-Image-2025-03-05-at-22-25-45-394e8d10


नैनीताल जनपद से जिला संगठन आयुक्त स्काउट चंद्र लाल के नेतृत्व में स्काउट दल द्वारा प्रतिभाग किया गया। जबकि जनपद से गाइड का नेतृत्व वरिष्ठ गाइडर एवं ओखलकांडा की ब्लॉक सचिव सुशीला जोशी द्वारा किया गया । नैनीताल से ओपन ग्रुप के प्रतिभागियों द्वारा वरिष्ठ गाइडर दीपा पांडे के नेतृत्व में प्रतिभाग किया गया ।
जनपद नैनीताल के जिला स्काउट मास्टर कमलेश सती, तेज पाल सिंह गंगवार तथा विजय बहादुर सिंह द्वारा राष्ट्रीय स्टाफ के रूप में योगदान दिया गया। नैनीताल जिले के दल द्वारा प्रत्येक गतिविधियों में बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग कर लौटने पर जिला मुख्यआयुक्त एवं मुख्य शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक /बेसिक, सभी ब्लॉकों के खण्ड शिक्षा अधिकारियों, सहित जिला आयुक्त गाइड हेमलता जोशी, जिला सचिव आर एस जीना, जिला संगठन आयुक्त सीमा सेन, जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट महेंद्र सिंह सैनी, जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड पुष्पा दरमवाल सहित विभिन्न ब्लॉक सचिवों, प्रधानाचार्यों, स्काउट मास्टर्स तथा गाइड कैप्टन सहित इन्नोवेटिव ओपन ग्रुप के पदाधिकारियों द्वारा बधाई देते हुए विभिन्न विद्यालयों में स्काउट गाइड का भव्य स्वागत किया गया ।


उत्तराखण्ड के स्काउट गाइड द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करते हुए उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। राष्ट्रीय स्तर की विभिन्न प्रतियोगिताओं के तहत कैंप क्राफ्ट स्काउट, स्काउट स्टेट गेट, पायनियरिंग प्रोजेक्ट, गाइड रंगोली, कैंप क्राफ्ट स्काउट, कैंप क्राफ्ट स्काउट, स्किल ओ रामा, पीजेण्ट शो, फैशन शो, फोक डांस, फूड प्लाजा में राज्य को ए ग्रेड मिला तथा गाइड स्टेट गेट, गाइड कैम्प क्राफ्ट, बैण्ड प्रदर्शन, फिजिकल डिस्प्ले, मार्च पास्ट कलर पार्टी, स्टेट एग्जिबिशन में राज्य ने बी ग्रेड प्राप्त करने में सफलता प्राप्त की।
जंबूरी में भारतवर्ष के लगभग 25 हजार स्काउट गाइडों सहित मलेशिया, जापान, श्रीलंका, नेपाल, सऊदी अरब और बंग्लादेश के लगभग 100 स्काउट्स और गाइड ने प्रतिभाग किया । इस दौरान तमिलनाडु में कुमाऊंनी बारात आकर्षण का केंद्र रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!