एक कदम अच्छाई की ओर संस्था नेएक मरीज की बी नेगेटिव रक्त देकर बचाई जान

नैनीताल। बीडी पांडे अस्पताल में एक मरीज को बी नेगेटिव (B-) रक्त की आवश्यकता पड़ी जिस पर
एक कदम अच्छाई की ओर के संस्थापक
अभिषेक मुल्तानिया ने रक्तदान संस्था के सदस्य सुभान अली को बुलाकर बी नेगेटिव ( b-) रक्तदान कर
एक मरीज की सहायता की गई।

इस दौरान नवनिर्वाचित पालिकाध्यक्ष डॉ सरस्वती खेतवाल, संस्था अध्यक्ष अभिषेक मुल्तानिया युवी, सभासद जितेंद्र पांडे ( जीनू) एवं चिकित्सालय की ओर से रजनीश मिश्रा उपस्थित रहे।