सेंट जोसेफ कॉलेज के पूर्व छात्र रहे आलोक मेहरा के हाई कोर्ट के न्यायाधीश बनने पर स्कूल के प्रधानाचार्य व सचिव ने पुष्पगुच्छ देकर किया स्वागत

नैनीताल। सेंट जोसफ कॉलेज, नैनीताल के 1987 बैच के पूर्व छात्र आलोक मेहरा को उत्तराखंड उच्च न्यायालय, नैनीताल में न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। यह सेंट जोसफ कॉलेज के लिए एक गर्व का क्षण है, क्योंकि आलोक मेहरा इस प्रतिष्ठित पद पर पहुंचने वाले पहले पूर्व छात्र हैं।

सेंट जोसफ कॉलेज, नैनीताल के प्रधानाचार्य ब्रदर जेरोम एवं सचिव ब्रदर लॉरेंस ने उनके निवास पर भेंट कर उन्हें इस उपलब्धि पर बधाई दी। इस अवसर पर उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी गईं।
साथ ही, सेंट जोसफ कॉलेज ओल्ड बॉयज एसोसिएशन (SEMOBA) के उपाध्यक्ष राकेश भट्ट और पूर्व छात्र मनीष गंगोला ने भी आलोक मेहरा को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनके सफल करियर की मंगलकामनाएँ व्यक्त की।
आलोक मेहरा की यह उपलब्धि न केवल उनके लिए बल्कि पूरे सेंट जोसफ कॉलेज परिवार के लिए गर्व का विषय है। उनका समर्पण और न्याय पालिका में योगदान आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बना रहेगा।