अरे अरे यह क्या कर रहे हैं देखो जरा…..नैनीताल की नैनी झील में कपड़े उतार कर झील में डुबकी लगाने का फोटो हुआ मोबाइल में कैद, पर्यटकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं ना कोई एक्शन

नैनीताल। नैनीताल में पर्यटक घूमने आते हैं और मौज मस्ती करते हैं। शनिवार को
पर्यटकों का नैनी झील में वोटिंग के दौरान झील में डुबकी लगाकर नहाने का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। पर्यटकों की झील में डुबकी लगाने का फोटो एलआईसी के अधिकारी बीएस हयांकी और बालम सिंह ने अपने
मोबाइल में कैद किया।



बता दें मल्लीताल क्षेत्र में झील के बीचो-बीच पर्यटक दो पैडिल वोट मैं वोटिंग कर रहे थे इसी दौरान दोनों वोट के पर्यटकों ने कपड़े उतारें और सीधे नैनी झील में उतर गए और डुबकी लगाते रहे। काफी देर तक यह सिलसिला चलता रहा कभी इस वोट के तो कभी दूसरी वोट के पर्यटक साथी झील के अंदर अपनी जान जोखिम में डालकर डुबकी लगा रहे थे। इनके अगल-बगल से नैनी झील में अन्य पर्यटकों की नावें भी गुजर रही थी तो पर्यटकों की घिनौनी हरकतों से महिला पर्यटकों को मुंह छिपाना पड़ा।
नैनी झील में सुबह 11 बजे के समय इस कदर पर्यटक नैनी झील में डुबकी लगा रहे थे लेकिन किसी ने भी इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। एलआईसी के अधिकारी बीएस हयांकी और बालम सिंह ने जल पुलिस को भी सूचित किया लेकिन कोई भी पुलिसकर्मी मौके पर नहीं पहुंचा और उनके विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं हुई। ना ही पैडिल नाव चालक समिति ने इनके खिलाफ कोई एक्शन लिया।