सोनम कुटियाल ने जेआर एफ परीक्षा की उत्तीर्ण,सोनम अर्थशास्त्र विभाग की है शोध छात्रा

नैनीताल। अर्थशास्त्र विभाग डीएसबी परिसर नैनीताल की शोध छात्रा सोनम कुटियाल ने जेआरएफ (JRF) परीक्षा उत्तीर्ण कर विभाग का मान बढ़ाया है। वह वर्तमान में प्रोफेसर रजनीश पांडे के निर्देशन में अपना शोध कार्य कर रही हैं। इस अवसर पर अर्थशास्त्र के विभागाध्यक्ष एवं संकायाध्यक्ष कला प्रोफेसर पदम एस बिष्ट, डॉ नंदन बिष्ट, डॉ जितेंद्र कुमार लोहनी, डॉ सारिका वर्मा, डॉ ऋचा, डॉ दलीप, नवीन, डॉ प्रीति, डॉ अमित, डॉ रमेश एवं अन्य शोधार्थियों आदि ने भी सोनम को इस उपलब्धि पर बधाई एवं उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
