नैनीताल डीएसबी परिसर की निदेशक प्रो नीता बोरा शर्मा के पति अधिवक्ता राजेश शर्मा का हुआ निधन, आज सुबह 10 बजे पाइंस घाट में किया जाएगा अंतिम संस्कार, कूटा ने जताया शोक

नैनीताल। एडवोकेट राजेश शर्मा का निधन हो गया है उन्हें रात में बीपी लो कि शिकायत हुई । एडवोकेट राजेश शर्मा प्रो नीता बोरा शर्मा निदेशक डीएसबी परिसर के पति है । एडवोकेट शर्मा का अंतिम संस्कार आज 10 बजे पाइंश घाट नैनीताल में किया जाएगा । उनके निधन पर कूटा अध्यक्ष प्रो ललित तिवारी ,महासचिव डॉ विजय कुमार सहित कूटा डॉ मनोज बिष्ट ,प्रो रजनीश पांडे ,प्रो आर सी जोशी , प्रो संजय पंत , कूटा एवं डीएसबी परिवार ने गहरा दुख व्यक्त किया है ।