नैनीताल के व्यापारी एवं व्यापार मंडल कोषाध्यक्ष सिद्धार्थ क्षेत्री से बैंक कर्मी उलझा, बाद में कोतवाली में लिखित माफी मांगी और किया समझौता

नैनीताल। नगर के एक व्यापारी एवं व्यापार मंडल की कोषाध्यक्ष ने बैंक कर्मी पर अभद्रता व गालीगलौज करने के आरोप लगाया है। मामला बढ़ने के बाद व्यापारी एवं व्यापार मंडल कोषाध्यक्ष सिद्धार्थ क्षेत्री ने मल्लीताल कोतवाली में बैंक कर्मी मलय चतुर्वेदी के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। बाद में बैंक ऑफ़ बड़ौदा में कार्यरत बैंक कर्मी मलय चतुर्वेदी ने लिखित में माफीनामा देकर आपस में समझौता कर लिया। मल्लीताल निवासी सिद्धार्थ क्षेत्री ने शिकायती पत्र देकर कहा है कि शुक्रवार को मल्लीताल स्थित एक बैंक के मैनेजर ने उन्हें लोन संबंधित कार्रवाई के लिए बैंक बुलाया था। मैनेजर ने उन्हें लोन का कार्य देखने वाले कर्मचारी मलय चतुर्वेदी के पास भेजा। कर्मचारी ने उन्हें कुछ दस्तावेजों में हस्ताक्षर करने को कहा। उन्होंने दस्तावेजों के बारे में जानकारी ली तो कर्मचारी उग्र हो गया और गालीगलौज कर हमला करने के आगे बढ़ा तो बैंक मैनेजर ने मामला शांत करवाया। एसएसआइ दीपक बिष्ट ने बताया कि बैंककर्मी के लिखित माफीनामा के बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया।
