नैनीताल में चिडियाघर के लिए शुरु हुई शटल सेवा,नैनीताल पालिकाध्यक्ष डा सरस्वती खेतवाल ने किया शुभारंभ


नैनीताल। नैनीताल में चिडियाघर को जाने वाले पर्यटकों को अब पैदल नहीं जाना पड़ेगा अब वह शटल सेवा के माध्यम से चिडियाघर पहुंच सकेंगे। पालिकाध्यक्ष डाक्टर सरस्वती खेतवाल तथा पालिका के अधिशासी अधिकारी दीपक गोस्वामी ने शटल सेवा को हरी झंदी दिखाकर रवाना किया। बता दें कि फिलहाल शटल सेवा में चार बाहनों का संचालन किया जा रहा है।

अधिशासी अधिकारी दीपक गोस्वामी के मुताबिक प्रति सवारी आने जाने के लिए 70 रुपया तय किया गया है। कहा कि वाहन में चालक के अलावा चार सवारियां बैठ सकती हैं। कहा कि हाईकोर्ट से अनुमति मिलने के बाद वाहनों की संख्या बढ़ाने पर विचार किया जाएगा।
इस मौके पर नगर पालिका परिषद के सभासद पूरन बिष्ट
, सुरेंद्र कुमार, मनोज साह जगाती, रमेश कुमार आदि के अलावा ठेका संचालक भुवन जोशी मौजूद थे।