रोटरी क्लब नैनीताल असिस्टेंट गवर्नरों का करेगा 26 व 27 अप्रैल को भव्य सम्मेलन


नैनीताल। रोटरी क्लब, नैनीताल के तत्वाधान में रोटरी मंडल 3110 के सभी असिस्टेंट गवर्नरों का भव्य सम्मेलन नैनीताल में 26 और 27 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा ।
रोटरी के वरिष्ठ सदस्य विक्रम स्याल ने बताया कि रोटरी मंडल 3110 के 37 अस्सिटेंट गवर्नर का प्रशिक्षण सम्मेलन नैनीताल स्थित शेरवानी हिल टॉप इन में 26 और 27 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा , बरेली से पधारे रोटरी मंडल के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर राजेन विद्यार्थी ने जानकारी दी कि इस सम्मेलन को आयोजित करने का मुख्य उद्वेश्य है सभी असिस्टेंट गवर्नरों को उनकी रोटरी में अहम भूमिका सुचारू रूप से निभाने का प्रशिक्षण देना और मंडल में रोटरी के 3700 सदस्यों द्वारा समाजिक कार्यों को गति प्रदान करना हैं साथ ही रोटरी में नव ऊर्जा उदय करने के उद्वेश्य से नए क्लब और नए सदस्यों को शामिल करना भी जरूरी है , आगामी रोटरी वर्ष 2025 – 26 के चुने गए रोटरी क्लब नैनीताल के अध्यक्ष रोटेरियन शैलेंद्र शाह ने बताया कि रोटरी क्लब नैनीताल सामाजिक कार्यों में हमेशा से सक्रिय रहा है और भविष्य में भी सक्रियता से अपनी भागीदारी निभाएगा उन्होंने बताया कि रोटरी द्वारा सफाई अभियान , वृक्षारोपण, स्कूलों की छात्राओं के अध्ययन हेतु मुफ्त वजीफा , पर्वतारोहण , सेल्फ डिफेंस क्लासेज और अनेकों कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा ।
रोटरी द्वारा शिप्रा नदी के जीर्णोद्धार तथा करीब के गांव में भी सक्रियता से योगदान प्रदान करने के प्रयास किए जाएंगे ।कार्यरत अध्यक्ष रोटेरियन मनोज लांबा और सचिव शिवांगी शाह के कार्यकाल में भी इस वर्ष रोटरी क्लब नैनीताल ने 8 और छात्राओं को वजीफा प्रदान किया गया , पंगोट के करीब के गांव में स्वास्थ परीक्षण किया गया , मॉल रोड स्थित रोटरी सेल्फ प्वाइंट में पर्दाधारी नाव लगाई गई और अनेकों सामाजिक कार्यों को बखूभी अंजाम दिया गया ।इस अवसर पर रोटरी के मीडिया प्रभारी समित खन्ना , बरेली के असिस्टेंट गवर्नर संदीप जैन , डिस्ट्रिक्ट गवर्नर राजेन विद्यार्थी , विक्रम स्याल और शैलेंद्र शाह उपस्थित रहे ।