17 September 2025

नैनीताल के राज भवन गोल्फ कोर्स मेंचीफ जस्टिस गोल्फ कप -टूर्नामेंट का हुआ शुभारम्भ

0

नैनीताल । हाईकोर्ट बार एसोसिएशन व राजभवन गोल्फ द्वारा राजभवन गोल्फ कोर्स में आयोजित प्रथम चीफ जस्टिस गोल्फ कप टूर्नामेंट शुरू हो गया है। टूर्नामेंट का शुभारंभ हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश न्यायमूर्ति जी. नरेंद्र ने किया। इस टूर्नामेंट का उद्देश्य विधि व्यवसाय के लोगों के बीच आपसी सौहार्द्र एवं मेल-मिलाप को बढ़ावा देना व नैनीताल को एक प्रमुख गोल्फ पर्यटन स्थल के रूप में प्रस्तुत करना भी है। टूर्नामेंट का उद्घाटन करते हुए मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति गुहनाथन नरेंद्र ने खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि खेल स्वस्थ जीवन शैली को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ आपसी संबंधों को मजबूत करने में सहायक होते हैं। न्यायमूर्ति आलोक मेहरा भी इस अवसर पर उपस्थित रहे और उन्होंने भी गोल्फ में हाथ
आजमाया। इस टूर्नामेंट में दिल्ली, जयपुर और लखनऊ सहित विभिन्न क्षेत्रों के 37 खिलाड़ियों ने भाग लिया । जिसके सुपर वेटरन्स 75 वर्ष से अधिक उम्र की श्रेणी में 4, वेटरन्स (65-75 वर्ष) 6, सामान्य श्रेणी 20, महिला श्रेणी में 3 जूनियर (15-18 वर्ष) की श्रेणी में 5 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। आज पहले दिन के खेल के बाद 20 खिलाड़ी अगले चक्र के
लिये चुने गए। इस टूर्नामेंट में तकनीकी सहयोग आरबीजीसी के गोल्फ कैप्टन कर्नल विवेक भट्ट के अलावा पंकज पालीवाल और राहुल ने दिया। इस मौके पर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दुर्गा सिंह मेहता, महासचिव वीरेंद्र सिंह रावत, सिद्धार्थ साह, पूर्व अध्यक्ष डी सी एस रावत सहित बड़ी संख्या में अन्य अधिवक्ता शामिल थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!