नैनीताल में खंपा भोटिया समिति की ओर से लगाए रक्तदान शिविर में पूर्व पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी ने किया रक्तदान, बौद्ध मठ में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान हुए आयोजित और विश्व शांति के लिए की गई प्रार्थना

नैनीताल। बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर सोमवार को सुख निवास स्थित बौद्ध मठ में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए गए। इस दौरान विश्व शांति की प्रार्थना भी की गई। इस मौके पर खंपा भोटिया समिति की ओर से राजकीय बी. डी. पांडे जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर रक्तदान किया।


रक्तदान करने वालों में तेनज़िन लोडो भोटिया ,कुंगा खंपा ,विपिन सिंह खिमाल, हिसे डोलमा ,फुडोमा ,केसांग ,बबली ,इशिता डोलकर ,पप्पू आर्य, राहुल देव ,त्सेरिंग यांकी ,तेनज़िन चोम्बेल , पूर्व पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी आदि ने रक्तदान किया। इसके अलावा अन्य लोग रक्तदान करने पहुंचे थे लेकिन बीपी और अन्य कारणों से वो रक्त दान नहीं कर सके। इस दौरान अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल वितरण किया। इस मौके पर डॉ प्रियांशु श्रीवास्तव के अलावा
पालिका अध्यक्ष डॉक्टर सरस्वती खेतवाल, व्यापार मंडल मल्लीताल अध्यक्ष किशन नेगी, विक्रम रावत आदि शामिल रहे।
बता दें कि सुख निवास स्थित मठ
पर सुबह से ही जाप समेत अन्य धार्मिक अनुष्ठान किए गए। लोगों ने अन्य धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराए। खंपा भोटिया समिति नैनीताल के पदाधिकारियों ने कहा कि खंपा भोटिया समुदाय की ओर से प्रत्येक वर्ष बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है जिसका उद्देश्य जरूरतमंदों को समय पर रक्त उपलब्ध कराना और समाज में सेवा की भावना को बढ़ावा देना है।