नैनीताल में सीबीएसई इंटर में बिड़ला के धैर्य जैन व हर्ष अग्रवाल ने किया टॉप

नैनीताल। नैनीताल में सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा में बिड़ला विद्या मंदिर के छात्र धैर्य जैन व हर्ष अग्रवाल ने 98.2 प्रतिशत अंकों के साथ सामूहिक रूप से नगर टॉप किया जबकि दूसरे स्थान पर इसी विद्यालय के चित्रांश भटनागर ने 97.2 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा व मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर की छात्रा खुशी राणा ने 96.6 प्रतिशत अंकों के साथ नगर में तीसरा स्थान प्राप्त किया। बिड़ला विद्या मंदिर के प्रियांशु गड़िया ने 95.6 प्रतिशत के साथ विद्यालय में तीसरा स्थान हासिल किया। परीक्षा में 49 छात्र शामिल हुए थे।





विद्यालय का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर में चयनिका दुमका 96 प्रतिशत के साथ विद्यालय में दूसरे जबकि माही जैड़ा 95.4 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में तीसरा स्थान हासिल किया। 88 विद्यार्थी शामिल हुए थे। परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। सेंट जेवियर स्कूल में विनीत भंडारी व नितिन वर्मा ने 90 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में सामूहिक रूप से पहला स्थान प्राप्त किया। 41 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। विद्यालय का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार नोरेम एलबर्ट सिंह ने 95 प्रतिशत के साथ विद्यालय में पहला, अनुपम प्रताप सिंह 94.6 द्वितीय व आयुषनाथ गोस्वामी ने 92. 2 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में तीसरा स्थान हासिल किया। 70 छात्र परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षाफल शत
प्रतिशत रहा। सनवाल स्कूल में कार्तिके नौटयाल 88.4 अंकों के साथ विद्यालय में प्रथम, रक्षित जोशी 88 द्वितीय व आयुष विश्वकर्मा 87 अंकों के साथ विद्यालय में तीसरे स्थान पर रहा। 90 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। विद्यालय का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। प्रधानाचार्य बिड़ला विद्या मंदिर अनिल शर्मा, पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार दुर्गापुर के प्रधानाचार्य डा. सूर्य प्रकाश, एमएल साह बाल विद्या मंदिर की अनुपमा साह, सनवाल स्कूल की ए इमैन्युअल व सेंट जेवियर प्रधानाचार्य नईम खान ने नगर के परीक्षाफल पर संतोष जताते हुए सभी उत्तीर्ण बच्चों के प्रति शुभकामना व्यक्त की है।