नैनीताल में वाई-फाई लैस प्रवेश शुल्क बूथ का किया पालिका अध्यक्ष डॉक्टर सरस्वती खेतवाल ने फीता काट कर शुभारंभ

नैनीताल। मल्लीताल बारापत्थर स्थित वाई-फाई लैस नवनिर्मित प्रवेश शुल्क बूथ का विधिवत पूजा अर्चना कर पालिका अध्यक्ष डॉक्टर सरस्वती खेतवाल ने फीता काटकर शुभारंभ किया। पालिका अध्यक्ष डॉक्टर खेतवाल ने बताया कि उच्च न्यायालय, उत्तराखण्ड नैनीताल द्वारा पारित आदेशों के अनुपालन में नगर पालिका परिषद द्वारा बारापत्थर स्थित नैनीताल में वाहनों के प्रवेश हेतु प्रवेश शुल्क बूथ का निर्माण करवा दिया गया है। अब 24 घंटे कर्मचारी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। इसके बाद उन्होंने घोड़ा स्टैंड क्षेत्र का निरीक्षण किया और रोड पर खड़े वाहनों को हटवाया उन्होंने कहा जब वाहन खड़ा करने के लिए पार्किंग है तो लोगों द्वारा घोड़ा स्टैंड के पास रोड पर वाहन क्यों पार्क किया जा रहे हैं। पार्क किए गए वाहन चालकों को चेतावनी देते हुए कहा आगे वहां पर रोड पर वाहन ना लगाए। उन्होंने कहा जल्दी ही क्षेत्र में पुलिस विभाग के साथ निरीक्षण अभियान चलाया जाएगा। इस मौके पर क्षेत्र के सभासद भगवत रावत समेत सभासद मुकेश जोशी मंटू, पूरन बिष्ट, शीतल कटियार, गीता उप्रेती, काजल आर्या, लता दफौटी, मनोज शाह जगाती, सुनील खोलिया, हिमांशु चंद्रा, सहित पालिका के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।